अमृतसरः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, कार और बाइक की टक्कर में घायल व्यक्ति के किसी मदद के बहाने पैसे निकाल लिए। मिली जानकारी के अनुसार देर रात बाइक सवार को कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार कारोबारी रवि महाजन घायल हो गया।
Punjab News: कार और बाइक की टक्कर में घायल व्यक्ति के निकाल लिए लाखों रुपए
more info :https://t.co/wNYxFVY9Il#RashaThadani #KareenaKapoorKhan #ArrestKumarVishwas pic.twitter.com/UOwV7v0nkm
— Encounter India (@Encounter_India) January 17, 2025
जिसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया। रवि की मदद के लिए कुछ लोग आगे आए और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले गए। जहां एक शख्स ने रवि महाजन की जेब से पैसे निकाल लिए और फरार हो गया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जेब 2 लाख रुपए थे जो कि व्यक्ति निकाल कर ले गया।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्टेचर पर रवि लेटा हुआ है और उसे कोई होश नहीं है, जिसका फायदा उठाते हुए व्यक्ति उसकी जेब से पैसे निकालता है और अपनी जैकेट की जेब में डाल कर वहां से रफू चक्कर हो गया।