जालंधरः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चोर और गुंडा तत्व भी सक्रीय हो गए हैं। वह कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला महानगर की शैरी वाली गली से सामने आया है जहां, डाइमंड क्लॉथ शोप पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब काफी वायरल हो रही है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचित कर जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
जानकारी मुताबिक, जालंधर के शैरी वाली गली स्थित डाइंड क्लॉथ शोप में चोरों ने रात करीब 2ः40 बजे धावा बोल दिया। 2 चोर दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और आते ही उन्होंने सबसे पहले दुकान के गल्ले पर हाथ साफ किया। इस दौरान उन्होंने गल्ले में रखी हुई सारी नकदी चोरी कर ली। इसके बाद बड़े आराम से चोरों ने बेखोफ होकर दुकान में रखे महंगे कपड़े जिनमें टी शर्ट, पैंट और लोअर एक लिफाफे में भरने शुरू कर दिए।
चोर बड़े आराम से सारा सामान लिफाफे में भरकर फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान कैमरे में दोनों चोरों के मुंह बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी मुताबिक चोर करीब 10 से 15 मिनट तक आराम से कपड़ों के टैग देखकर उसे अपने थैले में डालते नजर आए जैसे वो चोरी नहीं बल्कि किसी दुकान में शॉपिंग करने आए हों। घटना के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने भी चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।