ऊना/सुशील पंडित: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा का अध्यक्ष विपिन साजन की अध्यक्षता में बंगाणा इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया
रणेश राणा ने स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता और सत्य का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बंगाणा इकाई के पत्रकारों की मेहनत और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी सहयोग देने एवं सरकार की योजनाओं को उजागर कर जनता को अवगत करवाने का कार्य पत्रकार ही बखूबी से करते हैं।
इस अवसर पर बंगाणा इकाई के अध्यक्ष विपिन साजन और अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राणा ने कहा कि सभी को साथ मिलकर पत्रकारिता की दिशा और चुनौतियों पर विचार-विमर्श भी किया।
यह स्वागत कार्यक्रम पत्रकारिता जगत में नए उत्साह और प्रेरणा का संदेश देने वाला साबित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव जोगिंदर देव आर्य, सुमित शर्मा,. गोपाल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।