अहमदाबादः यहां से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है जहां, एक मासूम बच्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल में थी तभा अचानक उसे बेचैनी हुई और इसी वजह से वह कुर्सी पर बैठी और फिर बेहोश हो गई। यह देखकर टीचर्स ने उसे सीपीआर दिया और फिर अपनी गाड़ी से तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया कि उसे कार्डियेक अरेस्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि 8 साल की गार्गी को वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अहमदाबाद के ‘ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन’ में शुक्रवार को 8 साल की लड़की की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में लड़की को टहलते हुए दिखाया गया, फिर वह अचानक बेहोश होकर कुर्सी से गिर गई। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने इस घटना की पुष्टि की। #HeartAttack pic.twitter.com/EmesSdlDY6
— Encounter India (@Encounter_India) January 11, 2025
मामला थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन का है। स्कूल प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि गार्गी तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। वह फर्स्ट फ्लोर पर बने अपने क्लास की ओर जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि क्लास में जाने से पहले ही उसे अचानक बेचैनी होने लगी और वह गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठ गई। गार्गी को ऐसा अचानक बैठता देख स्कूल टीचर्स और अन्य छात्र उसके पास आ गए।
इसी दौरान कुर्सी पर बैठी गार्गी अचानक बेहोश गई और जमीन पर गिर गई। टीचर्स ने उसे CPR दिया और बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए स्टाफ की किसी टीचर ने अपनी गाड़ी से पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि बच्ची को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद तुरंत इलाज शुरू हुआ और गार्गी को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन बच्ची बच नहीं सकी। बच्ची की मौत का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।