मोहालीः पंजाब में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों की जांच में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस का मानना है कि ग्रेनेड हमलों के पीछे ब्रिटिश आर्मी में पंजाब से तालुक रखने वाले कुछ जवानों भी है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के चीफ हरविंदर सिंह रिंदा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के रणजीत सिंह नीटा ब्रिटिश आर्मी में भारत से विशेषकर पंजाब के युवाओं को अपना हैंडलर बना रहे हैं। इनके जरिये वह ब्रिटिश आर्मी में सूबे के युवा जवानों को अपनी खालिस्तान मूवमेंट से जोड़ रहे हैं। कनाडा में अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद से अब आतंकी रिंदा ने हैप्पी पासिया को अपने हैंडलर बना लिया है।
आईएसआई और बीकेआई चीफ रिंदा के कहने पर पासिया, जीवन फौजी और नवाशहरियां ये तीनों ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग में जुटे हैं। पुलिस जांच करते हुए इसकी तह तक पहुंची तो यह बात सामने आई है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ हरविंदर सिंह रिंदा भी ब्रिटिश आर्मी में अपने हैंडलर तैयार कर चुका है। पुलिस के हाथ बीकेआई के ब्रिटिश आर्मी में मौजूद इस हैंडलर के सुराग लगे हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस ने अब भारतीय एजेंसियों के जरिये इन हैंडलरों पर विशेष निगरानी रखनी शुरू कर दी है।
खालिस्तान समर्थक आतंकी और पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ब्रिटिश आर्मी में जॉइन करने वाले पंजाबी युवाओं को अपना हैंडलर बनाने को लेकर मॉड्यूल तैयार कर रही है। यहां तक कि आईएसआई और खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर से पंजाब के युवाओं को विशेषकर प्रदेश के सरहदी इलाके के नौजवानों को ब्रिटिश आर्मी में नौकरी लगवाने के अपने जाल में फंसाकर एक बार उन्हें इसका हिस्सा बनाने के बाद पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का मॉड्यूल ऑपरेट किया जा रहा है।
बीते दिनों पीलीभीत में हुए यूपी और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। इस दौरान पुलिस जांच में सामने आया था कि केजेडएफ का चीफ नीटा ग्रीस में अपने हैंडलर जसविंदर सिंह मन्नू और यूके में जगजीत सिंह के जरिये ऑपरेट कर रहा है। जगजीत सिंह अपनी पहचान फतेह सिंह बग्गी के तौर पर ब्रिटिश आर्मी में सेवाएं दे रहा है और नीटा के कहने पर केजेडएफ के लिए पंजाब में ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे रहा है।