पटनाः यहां एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। जिले के गांधी सेतु पुल पर 40 यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस में सवार यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। घटना के बाद पुल पर लम्बा जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी देते हुए गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पटना के गांधी सेतु पुल पर चलती बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान चालक ने सूझबूझ से काम लिया। गाड़ी को रोकर सभी लोगों को उतरने को कहा। जैसे-तैसे लोग बाहर निकले तभी अचनाक बस में आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बचे हुए यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। तभी लोगों ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बस जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी हाजीपुर से पटना आ रही थी। घटना गांधी सेतु पुल पर पिलर नंबर-14 के पास की है। घटना के बाद पुल पर लम्बा जाम लग गया था।