मौके पर पहुंची एबुलेंस भी हुई हादसाग्रस्त
संगरूरः पंजाब में घने कोहरे के चलते आज सुबह से अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। फिल्लौर में 2 बसों की टक्कर के बाद बरनाला में 5 गाडियों में टक्कर और बठिंडा के डब्बवाली में 2 वाहनों की टक्कर होने की घटना सामने आई थी। वहीं अब संगरूर में पीआरटीसी बस ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर होने का मामला सामने आया है।
हादसा इतना भीषण था कि घटना में कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 11 लोग हादसे में घायल हो गए। घटना संगरूर के गांव बहादुरपुर के नजदीक हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मौके पर पहुंची गुरुद्वारा मस्तमना साहिब की एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसके बाद हादसे में घायल एबुलेंस सवार व्यक्तियों को भी संगरूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया से बात करते हुए रोड सेफ्टी फोर्स के जवान ने बताया कि यह बस संगरूर से बरनाले जा रही थी। इस दौरान घने कोहरे के कारण ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की पीआरटीसी बस से टक्कर हो गई, जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक काफी आराम से बस चला रहा था, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बस में टक्कर मार दी। जिसके चलते यह हादसा हो गया।