हेल्थः दर्द असहनीय होता है, दर्द कैसा भी हो हर किसी के बर्दाश्त से बाहर ही होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग दवाओं का सहारा लेते है। कई बार दर्द के पीछे सूजन जैसा गंभीर कारण होता है। दर्द कम करने वाली दवाओं की आदत पड़ सकती है। डॉक्टर इस आदत को किडनी के लिए खराब मानते हैं और यह पूरी तरह डैमेज हो सकती है। इस नुकसान से बचने के लिए आयुर्वेद का उपाय करें। हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो आयुर्वेद को दुनिया का सबसे बेस्ट पेनकिलर बताया गया है। यह उपाय पूरी तरह नेचुरल है और साइड इफेक्ट होने का खतरा बहुत कम होता है। इसमें देसी चीजों को मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी असरदार है।
सामग्रीः इसे बनाने के लिए आपको, सोंठ, कैस्टर ऑयल और पानी चाहिए।
तरीकाः सबसे पहले एक पैन में 100 ml पानी उबालें।
– फिर इसके अंदर 5 ग्राम सोंठ पाउडर डालें।
– सोंठ मिलाने के बाद 5 ml अरंडी का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
– इस नुस्खे को मिलाकर सुबह-शाम पिलाइए।
एक्सपर्ट के अनुसार शरीर में किसी भी तरह का दर्द या इंफ्लामेशन खत्म करने के लिए यह उपाय असरदार है। अरंडी के तेल में रसिनोलिक एसिड होता है जो कि एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी स्पास्मोडिक प्रॉपर्टी देता है। सोंठ में मौजूद ओलियो रेसिन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
इन दर्दों से मिलेगी राहत
– जोड़ों के दर्द
– कमर का दर्द
– पेट में सूजन या दर्द
– पेट के निचले हिस्से में
– बार-बार यूरीन करना
– ब्लैडर में सूजन
डिस्क्लेमर: यह सिफर् सामान्य जानकारी है। किसी भी तरह से दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर से संपर्क करें।