जालंधरः लम्मा पिंड चौक के पास शहीद ऊधम सिंह नगर में दोस्त शिवम और विनय तिवारी उर्फ हनी की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोपी मनीष उर्फ मनी मिट्ठापुरिया ने पूछताछ में कई खुलासे किए है। मिट्ठापुरिया ने कहा कि शिवम और हनी उसके दोस्त थे, मगर उसे इस बात पर जलील करते थे कि तुम वेपन क्यों रखते है, तुमसे कौन-सी गोली चलनी है। यह बात एक बार नहीं, कई बार कह चुके थे।
इस बात को लेकर उसके मन में गुस्सा था। शुक्रवार रात वे लोग नशे करके आए थे। इसके बाद सो गए। मैंने दोनों पर गुस्से में गोलियां चला दी थीं। पुलिस आरोपी से बरामद दोनों मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवा रही है, ताकि पता चल सके कि डबल मर्डर से पहले वह किसके टच में था। मनी को पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है। उधर, थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह थिंद का कहना है कि मनी से गहराई से पूछताछ की जा रही है, ताकि कत्ल की वजह सामने आ सके।