जालंधर, ENS: गायक और गीतकार विक्की धालीवाल पंजाबी संगीत जगत में अपने लिखे और गाए हिट गानों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन हाल ही में विक्की धालीवाल संगीत से दूर मानवता के एक नेक काम से हर जगह चर्चा में आ गए हैं।
चर्चा में आया Punjabi Singer Vicky Dhaliwal, Jalandhar भाखड़ा नहर में गिरी कार के चालक को बचाया
more info : https://t.co/XyBXOl7Xsj#VickyDhaliwal #PunjabiSinger #PunjabiNews #TrendingNow #KiaraAdvani #GameOver pic.twitter.com/YahW6qf7wU
— Encounter India (@Encounter_India) January 10, 2025
बता दें कि विक्की धालीवाल ने एक बुजुर्ग जुड़वां बच्चे की जान बचाई थी जो अपने शो में जाते समय जालंधर के पास भाखड़ा नहर में गिर गए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग और फैंस विक्की धालीवाल के इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं और दुआएं दे रहे हैं। इस मौके पर विक्की धालीवाल और उनके करीबी दोस्त हैप्पी बाल तुलेवाल भी मौजूद रहे।