जालंधरः शहीद बाबू लाभ सिंह नर्सिंग स्कूल से जीएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा गायब हो गई। छात्रा के लापता होने के बाद प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार चार महीने पहले गुरदासपुर की रहने वाले छात्रा ने जीएनएम में दाखिला लिया था। बुधवार सुबह 9 बजे हाजिरी लगवाने के बाद बिना कुछ बताए स्कूल से निकल गई।
स्कूल प्रबंधन ने छात्रा की सहेलियों से बात की तो पता चला कि आखिरी समय वह क्लास में दिखाई दी थी और उसके हाथों में किताबें भी थीं, लेकिन कहीं जाने की बात उसने किसी से नहीं की। देर रात तक वापस नहीं आई तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पुलिस थाना नंबर चार में दी। स्कूल की प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी आखिरी लोकेशन फगवाड़ा की निकली, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को ट्रेस कर लिया जाएगा।