ट्रैवल एजेंट के कारण रूस में फंसा व्यक्ति, ऐंठे 35 लाख 40 हजार, भाई को वापिस लाने के लिए खुद पीड़ित तैयार
मानव तस्करी को लेकर जालंधर में दर्ज हुई थी FIR , जगदीप बोले- कार्यवाही से नहीं संतुष्ट
जालंधर, ENS: रूस और यूक्रेन युद्ध फरवरी 2023 में शुरू हुआ था। जिसे डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन दोनों देशों में अभी भी युद्ध जारी है। रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण कई भारतीय अभी भी रूस में फंसे हुए है। इन भारतीयों के वहां फसने का कारण ट्रैवल एजेंट है। इन एजेंटों ने कई भारतीय नागरिकों को वहां की आर्मी जबरदस्ती फसा दिया। रूस और यूक्रेन में सबसे बाहर क्योंकि कई वीडियो भी सामने आई थी और अब एक भाई अपने दूसरे भाई को तलाश करने के लिए रूस जा रहा है जहां उसका भाई वहां की आर्मी में काम कर रहा है।
रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान कई भारती नागरिकों को फौजी ट्रेवल एजेंट द्वारा वहां के जन तो के साथ मिलकर वहां की आर्मी में काम करने के लिए मजबूर कर दिया गया है और ऐसा एक माला जाके जालंधर के कस्बा गोराया से सामने आया है। जहां एक भाई अपने दूसरे भाई की तलाश करने के लिए जल्द ही रशिया जा रहा है। रूस में फंसे और आर्मी में काम कर रहे मनदीप कुमार के भाई जगदीप कुमार ने कहा है कि एक से डेढ़ साल पहले उनका भाई आर्मेनिया काम करने के लिए गया था, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते उसके भाई और उसके साथ वालों को पंजाब के फर्जी ट्रेवल्स एजेंटों द्वारा आर्मेनिया से इटली भेजने की बात हुई थी।
जगदीप कुमार ने बताया कि उसके भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इटली जाने का पैसा किया था। क्योंकि उस सोशल मीडिया पर इटली में काम को लेकर विज्ञापन दिया जा रहा था। लेकिन इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा उसके भाई और 10 लोगों को इटली भेजने के नाम पर 77 लाख रुपए की बात हुई थी। जगदीप अपने बताया जब उसका भाई और उसके साथ के लोग आर्मेनिया बॉर्डर पार करके रशिया पहुंचे तो फर्जी ट्रैवल एजेंट ने वहां 2 दिन रखकर रुपए की डिमांड करनी शुरू कर दी। जिसके बाद वहां के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर उन्हें जबरदस्ती रूस आर्मी में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
यहां तक कि उनके भाई को मारने ओर जिंदा रखने की ट्रैवल एजेंटों द्वारा धमकी दी जाती रही थी। जगदीश से बताया अपने भाई को सही सलामत वापिस लाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को अभी तक 35 लाख 40 रुपए दिया जा चुके है। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है। जगदीप कुमार ने बताया कि मनदीप कुमार से आखिरी बार बात मार्च महीने 2024 को हुई थी और उसके बाद अभी तक उसके भाई का कुछ अता-पता नहीं है। जिन ट्रैवल एजेंट ने उससे पैसे लिए थे और उनके भाई को रूस की आर्मी में फसाया है उनके खिलाफ वह पुलिस के पास मामला दर्ज करवा चुके हैं।
पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ढीली कार्रगुजारी को लेकर वह इस कार्रवाई से अभी भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि तारीख 2025 को अमृतसर में श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग जो मामला सामने आया है, उसमें भी वही ट्रैवल एजेंट है जिसने उसके भाई को रूस के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर ओर दवाब बनाकर रूस की आर्मी में भर्ती करवाया है। किडनैपिंग मामले में पकड़ा गया एजेंट अंकित डोंकर है, जिसने विदेशी एजेंटों तो के साथ मिलकर उसके भाई को वहां फसाया है।
जगदीप ने कहा कि उसने कई प्रयास अपने भाई को वापिस आने के लिए किए हैं यहां तक कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है लेकिन अभी तक उनके पूर्ण मदद नहीं हूं पाई है। आखिर में वे राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सींचेवाल से मिले ओर वे उनको विदेश मंत्रालय लिखकर दे जहां पर रुकी बातचीत हुई। जगदीप में कहा कि अब खुद अपने भाई को ढूंढने के लिए रूस आ जाएगा और भारत सरकार रूस में स्थित इंडियन एंबेसी कोई मदद करने के लिए बात करें। जगदीप ने बताया कि उनका घर बार अब गिरवी है और इस समूह के हालात काफी खराब हो चुके हैं।
मनदीप के पिता ने कहा है कि वह तो भगवान से दुआ करते हैं कि उनका बेटा सही सलामत वापिस आ जाए। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह आखरी बार बात साल 2024 के मार्च महीने में हुई थी और इसके बाद अभी तक उनके बात नहीं हो पाई है। उन्होंने ने सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है। इन फर्जी ट्रेवल्स एजेंटों के खिलाफ पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन फर्जी ट्रेवल एजेंट पर दर्ज मामले ओर मनदीप के रूस में फंसे होने को लेकर जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी डॉ शीतल सिंह ने बताया कि थाना गोराया में जगदीप कुमार के भाई ने मामला दर्ज करवाया गया है और उनके दिए बयान के अनुसार उसके भाई को गलत तरीके से विदेश भेजा गया।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 8 लोग आरोपी है। इनमें से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि है अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आरोपी अंकित डोंकर है। अंकित डोंकर को प्रोडक्शन वारंट में लाया जाएगा और यहां दर्ज हुई एफआईआर में लाकर उसे नॉमिनेट करके गिरफ्तार करेंगे। डीएसपी ने कहा कि वे जगदीप कुमार को बताना चाहते हैं हम बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
जालंधर में दर्ज एफआईआर में 2 ट्रैवल एजेंट जोगिंदर पाल सिंह और दूसरा सोहन लाल सबरवाल को पहले ही गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि 8 लोगों पर मामला दर्ज है और इसमें दो विदेशी एजेंटों के नाम भी शामिल हैं, लेकिन इन्वेस्टीगेशन के कारण इन विदेशी ट्रैवल एजेंटों के नामों को बताया नहीं जा सकता है।जो अंकित डोंकर है उसने जयपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ भी धोखाधडी की गई और उस मामले में भी इसका नाम दर्ज है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अंकित डोंकर ओर बाकी आरोपी आपस में रिश्तेदार है और पुलिस टीमें लगाकर उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।