पंचकूला। सीआईए स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए एक 5 हजार के इनामी वांटेड भूकी सप्लाई करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी को राजस्थान के चितोरगढ़ से गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के एडिशनल इंचार्ज मनदीप डाढ़ा ने बताया कि 2020 में चदीमंन्दिर से 2 क्विंटल भूक्की पकड़ी थी। इस दौरान आरोपी बॉबी मौके से फरार होगया था और काफी समय से आरोपी बॉबी फरार था।
बॉबी के ऊपर 5 हजार का इनाम रखा गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए कल बॉबी आरोपी को राजस्थान के चितोरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से आरोपी बॉबी को पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला। मनदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी से भूक्की कहां से लाता था और किस किस को स्पलाई करता था।