गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां में फिल्मी स्टाइल में कार सवार व्यक्ति ने नाका तोड़कर कार भगा ली। इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार का पीछा करके कार चालक को काबू कर लिया। फतेहगढ़ चूड़ियां के एसएचओ सुरिंदरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर कार चालक को विदेशी हथियार सहित गिरफ्तार किया। इस संबंध में डीएसपी विपन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गांव छिछरेवाल के नजदीक नाका लगाया हुआ था।
नाके पर वाहन सवार को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान उसने पुलिस के नाके को तोड़कर कार भगा दी। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया और इस दौरान तेज रफ्तार कार गांव कोट मौलवी के नजदीक सड़क के किनारे बने गड्ढों में गिर गई। जिसके बाद आरोपी कार से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिसकर्मियों ने पीछे भागकर उसे काबू कर लिया।
कार की तालाशी के दौरान गाड़ी से आधुनिक तरह की विदेशी पिस्टल बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान कुलविंदर रोशी निवासी गांव बद्दोवाल खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर फतेहगढ़ चूड़ियां के एसएचओ सुरिंदरपाल सिंह भी मौजूद थे।

