बटालाः नशे की हालत में व्यक्ति ने बेरिंग कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान व्यक्ति ने कॉलेज के गेट के पास सड़क पर खड़ी बस का शीशा तोड़ दिया। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर लिया और उसे थाने ले गई। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने नशे की हालत में पहले तो कॉलेज के गेट पर अपनी कार ठोक दी।
उसके बाद व्यक्ति ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर खड़ी बस का शीशा तोड़ दिया। इस पूरे हंगामे की सीसीटीवी भी सामने आई है। इस हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को काबू कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

