फिरोजपुर: जिले के गांव फिरोजशाह से सोढी नगर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में कार चालक और एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार मल्लां वाला का रहने वाला था और अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए जिला फरीदकोट गया हुआ था।
वापसी में वह कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वह गांव फिरोजशाह से सोढी नगर रोड पर अपने गांव वापस आ रहे थे, तभी सामने से आ रही पराली वाली ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना के दौरान कार में सवार बच्चे भी थे, जो बाल-बाल बच गए। लेकिन कार चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना घल्ल खुरद की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

