जालंधर, ENS: नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना आदमपुर की पुलिस ने अवैध पिस्टल और कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान होशियारपुर निवासी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा और आदमपुर निवासी गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि थाना आदमपुर के एएसआई सतनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ जालंधर-होशियारपुर रोड खुर्दपुर बिजली घर के पास वाहनों की तलाशी कर रहे थे। तभी गांव कठियार की तरफ से आई कार पुलिस का नाके देख पीछे मुड़ने लगी।
पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट पर बैठे गुरजंट से मेड इन इटली पिस्टल और साथ वाली सीट पर बैठे गुरविंदर से एक मैगजीन समेत 5 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।