जलालाबादः बाइक सवार 5 युवकों द्वारा दोपरह के समय खाना खाने के लिए घर जा रहै कारोबारी को किडनैप करने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 5 युवकों ने स्टील फैक्टरी के कारोबारी को चाकू दिखाकर किडनैप कर उससे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने कारोबारी को एक इमिग्रेशन दफ्तर में बंधक बनाकर रखा और फिर वहां से फरार हो गए।
कारोबारी ने बड़ी मुश्किल वहां से भागकर अपनी जान सुनाई। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हिसान वाला उर्फ चक्क काठगढ़ ने बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गांव टिवाना कलां में स्टील फैक्टरी का कारोबारी है। वह 24 दिसंबर दोपहर के समय अपनी कार में खाना खाने जा रहा था। दाना मंडी के पास महेश कुमार उर्फ सुंदर लाल, लव कुमार उर्फ लवली, शाहिद, संदीप कुमार उर्फ दीपा निवासी अमीर खास ने उनका रास्ता रोका परिचित होने के कारण उनको पीड़ित ने गाड़ी में बिठा लिया और बातचीत करने लगे।
इतने में महेश ने चाकू निकाला और जान से मारने की धमकी देकर कार को फिरोजपुर रोड पर ले जाने के लिए कहा। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर और जबरन एक दफ्तर में बंद कर चले गए। पीड़ित वहां से किसी प्रकार भागकर अपने घर पहुंचा और परिवार को बताया कि महेश ने फिरौती की नीयत से अगवा किया था। इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तालाश में छापेमारी की जा रही है।