बठिंडाः पंजाब में 5 नगर निगमों, 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों को लेकर सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है। वहीं तलवंडी साहिब में वार्ड नंबर 14 में अकाली दल के हलका इंचार्ज रवि प्रीत सिंह सिद्धू सहित कार्यकर्ताओं द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जाली वोट डालने के आरोप में रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए अकाली नेता ने कहा कि एसडीएम दफ्तर में काम करने वाले व्यक्ति के घर की 16 वोटें है।
इस दौरान उक्त कर्मी की पत्नी वोट डालने के लिए आई तो पता चला कि उसकी वोट सुबह 7 बजे ही किसी ने डाल दी है। जिसको लेकर अकाली कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने प्रशासन से बात की तो वह कह रहे है कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहाकि बूथ में कैमरे चल रहे है ऐसे में कैमरे चैक किए जाए ताकि पता चल सके कि कौन महिला की वोट डालकर चला गया, जिसको लेकर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा।
वहीं उन्होंने कहा कि उनके खान साहिब ऑफिशियल एजेंट बने हुए हैं, लेकिन उन्हें बूथ में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। लेकिन दूसरी पार्टी के फर्जी 20-20 लोग बूथ में घुस रहे है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस मामले को लेकर पीआओ को शिकायत कर दी गई है। जिसे लेकर जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बूथ के सामने जमकर प्रदर्शन किया।