फिरोजपुरः डेरा राधा स्वामी जा रही महिला से बाइक सवार लुटेरो की ओर से पर्स छीनने का मामला सामने आया है।जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें लुटेरे पर्स के साथ महिला को बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटते ले जाते दिखाई दिए। जानकारी अनुसार अमृतसर गेट में रहने वाली आशा भिंदर जो कि डेरा राधा स्वामी में जा रही थी। रास्ते में पीछे से बाइक पर लुटेरे आए, जो महिला के हाथ में पकड़ा बैग छीनकर फरार होने लगे, जब महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो वह महिला को अपने साथ ही काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। रास्ते मेें महिला नीचे गिर गई और हाथ से पर्स नहीं छोड़ा, जिसके बाद बाइक सवार लुटेरे पर्स छोड़कर फरार हो गए।
वहीं परिवार का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करवानी है। क्योंकि पुलिस की ओर से सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ती की जाती है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दी गई है। अगर पुलिस खुद कार्रवाई करना चाहती है तो कर सकती है।