मोहालीः खरड़ के निज्जर चौक के पास युवक को किडनैप करने का मामला सामने आया है, जहां कुछ युवक गाडियों में बैठकर आए और उनके हाथ में पिस्टल भी थी। गन प्वाइंट पर युवकों ने गुरप्रीत नामक युवक को गाड़ी सहित किडनैप कर लिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें गन प्वाइंट पर गुरप्रीत को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कांस्टेबल सोहन भी वहां पर यूनिफॉर्म में खड़े दिखाई दिए।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिस्टल गुरप्रीत की कनपटी पर रखी गई है और उसे धमकाकर किडनैप किया जा रहा है। इस दौरान आरोपी आपस में गगन नाम के व्यक्ति का बार-बार जिक्र कर रहे थे, जिससे पुलिस की जांच की दिशा अब गगन की पहचान की ओर भी बढ़ रही है।
जब इस मामले के बारे में डीएसपी करण सिंह संधू से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करवा रहे हैं और यदि मामला सही पाया गया, तो उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस मामले पर कांस्टेबल सोहन सिंह से बात की गई, जिन्होंने पुष्टि की कि यह घटना हुई है और पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने के लिए रेड कर रही है। वहीं, मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने कहा कि कई स्थानों पर रेड की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ खास सुराग नहीं मिला है।