अमृतसरः पंजाब भर में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद करने के आदेश जारी हो गए थे। वहीं आदेश जारी होने के बाद वार्ड नंबर 85 के अधीन आते गांव माहल में कानून की धज्जियां उड़ाने के आप पार्टी के विधायक ने आरोप लगाए है। यह आरोप विधयाक जसविंदर रमदास द्वारा समाज सेवक कमल कुराम बोरी पर लगाए गए। आरोप है कि कमल बोरी द्वारा लोगों को सूट और नशा बांटकर चुनाव कमिशन के आदेशों की उल्लघना की गई।
जिस संबंध में विधायक जसविंदर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में हलका विधायक जसविंदर रामदास और आप उम्मीदवार के पति रावलदीप सिंह ने कहा कि हमारे वार्ड के जगोआना कॉलोनी में बीते दिन शाम चार बजे चुनाव प्रचार बंद होने के बाद चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। आरोप है कि इलाके के कमल कुमार बोरी अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर लोगों से पैसे, सूट और नशा बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके संबंध में पुलिस को सूचना दी गई।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के बंद होने के बाद घटना के दौरान इकट्ठे हुए लोगों द्वारा कमल बोरी द्वारा जन्मदिन का केक काटने का बहाना बनाया जा रहा है, फिलहाल हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है और अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम सबूतों के साथ चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।
वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता कमल बोरी ने कहा कि मैं सिर्फ अपने दोस्त की बेटी के जन्मदिन का केक काटने उसके घर गया था। जिसको लेकर विपक्ष द्वारा इस मामले को चुनाव के साथ जोड़कर उस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। बोरी ने कहा कि उनके पास भी विपक्ष के सबूत मौजूद है और वह जल्द ही सबूत दिखाएंगे।
वहीं, थाने के एसएचओ कंबोह ने कहा कि उनके द्वारा पूरी तत्परता से ड्यूटी की जा रही है और चुनाव सही कानून व्यवस्था के तहत चुनाव करवाए जाएंगे और किसी भी उल्लंघना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।