अमृतसर। सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लुधियाना में अंतरिम कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लगे आरोपों को लेकर एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया। जिसके बाद सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने डीआर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जिस पार्टी ने मुझ पर आरोप लगाया, उसी पार्टी के प्रतिनिधि अब इसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई जांच नहीं होगी, सिर्फ कॉपी-पेस्ट करेंगे और मुझे बाहर निकाल दिया जाएगा।
मैं पहला जत्थेदार नहीं हूं जिसे अपमानित किया गया। ऐसा पहले भी कई लोगों के साथ हुआ है और भविष्य में भी हो सकता है। अब मुझे जत्थेदार द्वारा हटाये जाने की चिंता नहीं है। अब आने वाले समय में खुलेआम धर्म और बानी का प्रचार करूंगा और पंथ के पक्ष में खड़ा होकर पंथ की ही बात करूंगा। शहीदी पखवाड़े के बाद मैं चंडीगढ़ के हर सवाल का जवाब गरज और संतुष्टि के साथ दूंगा।