अमृतसर : आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। चोर आधी रात को दुकानों को निशाना बनाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। देर रात फतेह सिंह कालोनी में दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फतेह सिंह कालोनी के रहने वाले पीड़ित मन्नी पुत्र जसबीर सिंह ने बताया कि उसकी दुकान में यह तीसरी बार चोरी हुई है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
दुकानदार ने बताया कि चोर करीब 30 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। दूसरी ओर इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। दुकानदार ने कहा कि पुलिस को पहले भी चोरी की शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए कोई कार्रवाही नहीं की। जिसके चलते अब तीसरी बार चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली थी।
जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 2 चोर दुकान का शर्टर तोड़कर दुकान के अंदर गए, लेकिन चोर दुकान से कोई सामान नहीं लेकर गए। जबकि दूसरी ओर दुकान मालिक ने बताया है कि चोर दुकान से 30 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हुए है।