जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा शहर में कॉड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है। चुनावों को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अगुवाई में नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही है। जिसके चलते पुलिस ने चंडीगढ़ से लाई गई 100 पेटियां अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर नाकेबंदी पर पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की पेटियां बरामद की है।
इस मामले में पुलिस ने थाना बस्ती बावा खेल में दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 204 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 100 पेटियों की अवैध शराब में ‘लंदन प्राइड’ के 95 पेटियां और ‘इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की’ की 5 पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए उपयुक्त है।
उन्होंने बताया कि जालंधर का रहने वाले मुख्य आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू न्यू गौतम नगर और जसबीर सिंह आनंद अजय अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।