ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक आकाश धीमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि हिमांशु नामक व्यक्ति ने उन्हें कई महीनों से समय पर सैलरी नहीं दी और जब उन्होंने सैलरी की मांग की तो उन्हें मारने की धमकी दी गई।
आकाश धीमान ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को हिमांशु ने उन्हें पंच से मारा और पैरों से भी मारा। अगर उनके सहयोगी चालक राज कुमार, दीपू और सचिन उन्हें नहीं बचाते तो हिमांशु उन्हें जान से मार देता।
पुलिस ने आकाश धीमान की शिकायत पर हिमांशु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।