जगराओं : चोर और लुटेरों द्वारा आए दिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चोर बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला जगराओं से सामने आया है। जहां चोरों ने रात के समय घर को निशाना बनाया। घटना रेलवे लाइनों के नजदीक मोहल्ला रामपुरा की है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे नकाबपोश 2 चोरों ने एक घर से कैश चुरा लिया।
इस दौरान घर में रह रहे लोगों को चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। परिवार वालों को चोरी का पता सुबह उठने पर लगा। जब उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित महिला बलवीर कौर और बेटे रामदास ने बताया कि उनका पूरा परिवार सो रहा था।
इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब 5 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए। जब वह सुबह उठे तो उन्हें मोबाइल दिखाई नहीं दिया और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि 2 चोर मुंह पर रूमाल बांधे शेरपुरा फाटक वाली लाइन पार कर गली में दाखिल हुए थे।