अमृतसरः जिले के थाना इस्लामाबाद के बाहर मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे जोरदार धमाका होने का मामला सामने आया था। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अपनी पकड़ दिखाने के चक्कर में ये ब्लास्ट करवाए जा रहे हैं। मगर, हम जांच में काफी आगे तक पहुंच गए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमला किस चीज से हुआ, इसकी जांच जारी है। एक जोरदार आवाज जरूर सुनाई दी थी। जल्द हम बड़ा खुलासा करेंगे।
मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी पवन कुमार ने कहा कि धमाके की देर रात जोरदार आवाज आई। जिसके बाद इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए और सोचने लगे की कि दोबारा से पंजाब को दहलाने की कोई साजिश तो नहीं रची जा रही। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी सभी लोग घरो में बाहर आ गए और एक-दूसरे से धमाके को लेकर बातचीत करने लगे, लेकिन कुछ नहीं पता चला। वहीं महिला ने कहा कि धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि उनके घर की फोटोज गिर गई। धमाके की आवाज ज्यादा होने से दहशत का माहौल पाया गया। महिला ने कहा कि धमाके के बाद उन्हें नींद नहीं आई। इस दौरान उन्होंने घर में धमाके की आवाज से गिरी फोटोज दिखाई, वहीं दीवार की टाइलें हिल गई।
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी के नाम पर सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। जिसमें उसने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, एनकाउंटर न्यूज उस पोस्ट पुष्टि नहीं करता। वहीं पोस्ट के साथ एक वायरल ऑडियो में उसने कहा, ‘मैं जीवन फौजी बोल रहा हूं। अमृतसर के इस्लामाबाद थाने पर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। ये पुलिस और पंजाब सरकार को सीधी चेतावनी है, जो ये गुंडा राज चला रहे हैं। लोगों पर नाजायज FIR दर्ज की जा रही हैं। हमें घरों से बेघर कर दिया। हमारे मां-बाप और मौसा-मौसी तक को जेल भेज दिया। अब हम इस चीज का जवाब ऐसे ही देंगे। हम डरकर बैठने वालों में से नहीं हैं। ये सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार अपने-अपने परिवार को सेफ कर लो। आप घरों तक गए हो, हम भी घरों तक जाएंगे।’
वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अधिकारियों की ओर से स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि धमाका ग्रेनेड के जरिए किया गया है या किसी अन्य उपकरण के जरिए। दूसरी ओर इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। इससे पहले चार दिसंबर को थाना मजीठा में ग्रेनेड से धमाका किया गया था। उससे पहले बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर में भी इसी तरह सुबह के समय ब्लास्ट हुआ था।
23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना बनाई गई थी। इन धमकी की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां की ओर से ली गई थी। हैप्पी पस्सियां की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि इस तरह के धमाके पुलिस थानों में लगातार जारी रहेंगे। फिलहाल आज हुए धमाके संबंधी पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
एसीपी जसपाल सिंह ने कहा कि ‘कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। आवाज आई है, उसकी जांच चल रही है। सीनियर ऑफिसर मौके पर आए हैं।’ वहीं पिछले दिनों नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। जिसमें NIA ने कहा था कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही है। NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि खालिस्तानी आतंकी साल 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था।