जालंधर: ग्लोबल सर्विसिज़ के ट्रैवल एजेंट पर एक लड़की को कनाड़ा भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए ठगने के आरोप के चलते केस दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक एजेंट ने न तो लड़की को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस लौटाए। पुलिस को दी शिकायत में हरेराम शर्मा निवासी अमरीक नगर ने बताया कि वह अपनी बेटी को कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजना चाहते थे। जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात क्रिस्टल प्लाज़ा स्थित ग्लोबल सर्विसिज़ के मालिक से हुई । सारी बात करने के बाद एजेंट ने उनसे 11 लाख रुपए की मांग की।
जब उन्होंने एजेंट से बात की तो एजेंट ने उसने कहा कि कालेज में सीटें पूरी होने के कारण फीस वापस आ गई थी लेकिन वह अब किसी अन्य कालेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहा है। पुलिस में शिकायत देने की बात करने पर एजेंट ने हरेराम शर्मा को 7 लाख और चार लाख के दो चैक दे जो बाउंस हो गए। पीडित ने इस सबंधी पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के बाद एजंट पर केस दर्ज कर लिया।