जालंधर, ENS: स्कूलों के बाहर पुलिस द्वारा लगातार नाकेबंदी करके चालान काटे जा रहे है। वहीं आज एसीपी रिषभ भोला की मौजूदगी में विक्रमपुरा में स्थित शिव देवी गर्ल्स स्कूल के बाहर नाकेबंदी की गई। इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रिषभ भोला ने कहा कि यह जनरल इंस्ट्रक्शन है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर हुल्लबाजी करने वाले शरारती अंनसरों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पंजाब भर में मुहिम चलाई जा रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में ड्रग के मामले स्थित अन्य घटनाओं को लेकर छात्र सीधा पुलिस से संपर्क कर सकते है। एसीपी ने कहा कि इस मुहिम के तहत वह छात्रों सहित लोगों को शांतमय माहौल बनाकर देने की कोशिश कर रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत बच्चे भी खुलकर पुलिस के साथ बातचीत कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि इस नाकेबंदी दौरान नाबालिग वाहन चालको सहित कई दोपहिया, चौपाहिया और हेलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों के भी चालान काटे गए है।
वहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लग रहा कि जिन वाहन चालको से इलाका निवासियों को खतरा महसूस हो रहा उक्त वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। एसीपी ने कहा कि अभी वह आंकड़ा बता नहीं सकते कि उन्होंने कितने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर एक पेज बना हुआ है ऐसे में सभी उसे फॉलो कर सकते है। एसीपी ने कहा कि पुलिस के इस सोशल मीडिया पेज पर कई नए नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग इससे नए नियमों को लेकर जागरूक हो सकें।