
वार्डवासियों ने प्रवीणा मनु को बताया गरीबों का मसीहा
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना वायरस के कारण सुरक्षा के मद्देनजर लगाएं गए कर्फ्यू में जरुरतमंदों को वार्ड नंबर 11 की पार्षद प्रवीणा मनु ने आज फिर जरुरतमंदों को बांटा गया।

प्रवीण मनु तथा उनके पति कांग्रेसी नेता मनोज कुमार मनु लगातार 22 मार्च से जरुरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं और प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में जरुरतमंदों तक राशन वितरण कर रहे हैं। पार्षद प्रवीणा मनु के इसी जज्बे को सलाम करते हुए वार्डवासियों ने उनको गरीबों का मसीहा बताया। आज उन्होंने विधायक राजिंदर बेरी के साथ मिलकर 100 जरुरतमंदों परिवारों को राशन वितरण किया गया।