सोने के गहने और नगदी लेकर फरार
जालंधर,ENS : चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। कोट सदीक में एक ही घर में रहने वाले दोनों परिवार रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। जिसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता पीड़ितों को शाम को लगा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोट सदीक की रहने वाली सिमरन ने बताया कि वह सुबह अपने मायके गई हुई थी और इसके ऊपर कमरे में रहने वाली किराएदार नीतू भी उसके साथ बाहर चली गई। देर शाम घर लौटी तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। कमरे के अंदर गई तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। इसी दौरान चैकिंग की तो पता चला कि ऊपर किराए पर रह रही नीतू के कमरे में भी चोरी हुई है।
पीड़ित सिमरन ने बताया कि चोर उसके कमरे से कमेटी के 70 हजार रुपए, सोने के गहने लेकर फरार हो गए है। नीतू ने बताया कि उसके कमरे से चोर 15 हजार रुपए और गहने ले गए है। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लोहे की रॉड से ताले तोड़े है।