मोगा। पुलिस ने जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के अजितवाल में पुलिस ने 2 नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव तलवंडी मालिया प्रितपाल सिंह और कस्बा कोटी सेखां की रहने वाली मलकीत कौर जो की विधवा है और इन दोनों की प्रॉपर्टी करीब 75 लाख 50 हजार रुपए की सीज कर दिया गया है।
पुलिस ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि 2 नशा तस्करों के अलग-अलग धारों में मामला दर्ज ये कार्रवाई की गई है। जो मोगा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी।