
विनोद कुमार/चंडीगढ़। उत्तराँचल रामलीला मंडली एवं दशहरा कमेटी सेक्टर- 40 द्वारा रामनवमी के उपलक्ष पर रामलीला मण्डली के अध्यक्ष रमेश लखेडा, हरीश असवाल , प्रधान संजय ज़खमोला, महासचिव पदमेन्दर सिंह रावत , कैशीयर-रेवत सिंह रावत तथा समस्त सदस्य संजय थपलियाल, अनिल शर्मा, मदन सिंह रावत जी द्वारा प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से भिन्न भिन्न जगह पर जरूरत मंद लोगों में राशन और खाना वितरित किया गया और इसके साथ -साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।