जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जालंधर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत बीते दिन आईपीएस सिरिवेनेला और एएसपी मॉडल टाउन के नेतृत्व में पीपीआर मॉल के पास नाकाबंदी करके शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस सिरिवेनेला ने बताया कि पीपीआर मॉल के पास स्पेशल नाकेबंदी की गई थी। उन्होंने बताया कि यह अभियान कमिश्नरेट पुलिस, जालंधर की इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (ईआरएस) टीम के सहयोग से पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 के एसएचओ द्वारा चलाया गया था। इस नाकेबंदी के दौरान कुल 90 वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी टीम ने 20 वाहनों के चालान काटे है।
आईपीएस अधिकारी ने बताया कि चालान काटे गए वाहनों में से ट्रिपल राइडिंग के 6 चालान काटे गए है, जबकि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के 4 चालान काटे गए है। इसी तरह बिना हेलमेट के 5 वाहनों के चालान काटे गए है। वहीं गाड़ियों पर काली फिल्म लगाने वाले चालकों के 5 चालान काटे गए है। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान का प्राथमिक उद्देश्य यातायात कानूनों का सख्ती से पालन करके सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना था, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था।