पंजाब,(लुधियाना): सरकारी बस में मुफ्त यात्रा को लेकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। यह हंगामा टिकट को लेकर हुआ है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना की रहने वाली महिला ने सरहंद जाना था। जब महिला बस स्टैंड पहुंची। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकारी बस में सफर करने के लिए बस में बैठने लगी, तो बस कंडक्टर ने महिला से टिकट के पैसे मांगे। जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया।
जब मीडिया ने महिला से बात की तो उसने कहा कि अगर सरकार मुफ्त बस की सुविधा नहीं देती है तो यह आधार कार्ड की व्यवस्था बंद कर देनी चाहिए। ताकि आम जनता गुमराह न हो। महिला ने कहा कि मेरे पास आधार कार्ड होने के बावजूद कंडक्टर टिकट के पैसे मांग रहा है। जो कि गलत है, अगर सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त सुविधा दी है तो टिकट के पैसे क्यूं दें।
दूसरी तरफ कंडक्टर मनदीप सिंह से बात की तो उसने कहा कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को पहले बैठाया गया। उसने कहा कि महिला को थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा, जिसके बाद इस महिला ने हंगामा शुरु कर दिया। कंडक्टर ने कहा कि कोई पैसे की मांग नही की और ना ही हमें इसकी जरूरत है।