जालंधरः (ENS)। थाना आठ के अंतर्गत आते सरब मल्टीपल्स के पास ड्राइवर से लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जालंधर के प्रकाश नगर के रहने वाले दलीप, बसंत एवेन्यू के पप्पू और गुजरेपाल के दपिंदर सिंह के रूप में हुई है। रोज पार्क कर रहने वाले सब्जी कारोबारी पंकज ने थाना आठ की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका ड्राइवर हरिंदर सिंह दिल्ली से जालंधर आ रहा था कि पीएपी चौक के पास तीन कार सवार युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को रोका नही था।
वह सरब मल्टीपल्स के पास पहुंचा तो कार चालकों ने गाड़ी के आगे कार को लगाकर रोक लिया और उससे 40 हजार रुपये लूट लिए और लूट के बाद आरोपित कार में बैठकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत उसने थाना आठ की पुलिस को दी और घटनास्थल थाना आठ की पुलिस ने लूट के बाद घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को कार का नंबर मिला तो पुलिस जांच के दौरान केस दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें भी इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी।
पुलिस ने जांच आरोपितों के रूट को ब्रेक करके तीनों को दबोच कर उनके पास से लूटी हुई नकदी बरामद कर ली है,जिसकी पुलिस जल्द प्रेसवार्ता कर सकती है।