जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते कपूरथला रोड़ पर चोरों ने पान के खोखे को निशाना बनाया। दरअसल, देर रात पान के खोखे का ताला तोड़कर चोर 15 से 20 हजार का सामान लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
पीड़ित शिव ने कहा कि कंट्रोल रूम में जब उन्होंने फोन किया तो उक्त कर्मी ने थाने में शिकायत देने के लिए कहा। ऐसे में दुकानदार का कहना है कि चोरी की वारदात को लेकर पहले ही वह नुकसान झेल रहा है। ऐसे में वह खोखे को बंद करके जाएंगा तो उसे और नुकसान का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को नहीं दी। पीड़ित ने कहा कि एक साल पहले भी उसके खोखे पर चोरी हो चुकी है।
Jalandhar खोखे को चोरों ने बनाया निशाना, Watch Video