दीनानगर – बमियाल ब्लॉक के अंतगर्त आते गांव भगवाल में बीती रात करीब पाकिस्तान सीमा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कुछ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने ड्रोन की गतिविधि देखी। डी.सी सदस्यों ने इसकी सूचना भगवाल गांव के सरपंच को दी। सरपंच की मौजूदगी में भी ड्रोन गतिविधि जारी रही। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमियाल ब्लॉक के अंतर्गत गांव भगवाल में वहां पर रहने वाले व बीडीसी के मैंबर मक्खन सिंह और जनक राज ने रात भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर आसमान में एक लाल रंग की लाइट चलती देखी जिसके चलते जब उन्होंने ध्यान दिया तो यह एक ड्रोन गतिविधि थी।
इसकी आवाज वीडीसी सदस्यों ने भी सुनी। मक्खन सिंह का कहना है कि यह ड्रोन भगवाल गांव के बाहर वाली साइड रुका और फिर सीमा सुरक्षा बल की चौकी के पास कुछ देर के लिए रुका रहा। जिसके चलते उन्होंने तुरंत अन्य के वीडीसी सदस्य जनक राज व गांव सरपंच समार्टी सिंह को सूचना दी गई। उन्हें मौके पर बुलाया गया।