जालंधरः फिल्लौर के अरोड़ा नरसिंग होम के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है। पीड़ित गगन ने बताया कि रोजाना की तरह रात के समय ड्यूटी पर आया और जब ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाहर निकला तो उसका काले रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पीबी 08 ईयू 4468) वहां से गायब था। उसने इस बात की जानकारी तुरंत डॉ. सतीश को दी।
अस्पताल के कैमरों की जांच करने पर पता चला कि रात करीब 1:04 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। कुछ मिनट बाद उसने मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।