फिरोजपुर : पंजाब में सरपंच के चुनाव हुए अभी दो दिन भी नहीं बीते हैं और नए सरपंच अभी भी बधाइयां लेने में लगे हुए है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ करने की चाह रखने वाली नई बनी नई महिला सरपंच ने गांव ब्लॉक ममदोट का काम भी शुरू कर दिया है। गांव पोजो में युवा महिला सरपंच ने सरपंच बनते ही गांव का विकास कार्य शुरू कर दिया है और कई सालों से गलियों और नालियों में गंदे पानी को साफ करने का काम शुरु करवा दिया। कई वर्षों से गली की नालियों में गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे गांव में नवनियुक्त सरपंचनी ने विकास कार्य शुरू करवा दिया है।
सरपंचनी ने सक्शन मशीन की सहायता से नालियों की सफाई का कार्य शुरू करवाया। नवनियुक्त सरपंचनी ने कहा कि ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरकर गांव को साफ सुथरा बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। नई बनी महिला सरपंच ने कहा कि वह गांव का विकास कार्य कराएंगे और गांव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार की तरफ से जैसे ही ग्रांटें मिलेगी, उसको समूचे ढंग के साथ गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। ताकि गांव वालों से जो वादे किए है, वह पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने भारी बहुमत से वोट देकर जो भरोसा दिया है, उसे भी बरकरार रखा जा सके।