
जालंधर, ENS: देहात में चोरी और लूटपाट की वारदातों पर नकेल कसते हुए सीआईए इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने टीम के साथ जालंधर-होशियारपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुष्प बाली ने बताया कि 21-10-2024 को सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि सौरव कुमार उर्फ सोभा पुत्र राजिंदर सिंह उर्फ काका, सुनील कुमार पुत्र मलूक सिंह और सुखराज कुमार उर्फ घन्नू पुत्र सेवा राम निवासी खुर्दपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर के रहने वाले है और सभी वाहन चोरी करने के आदी है। उक्त आरोपियों ने एक गैंग बनाया हुआ है, जिन्होंने अलग-अलग जगहों चोरी किए वाहन बेचने के लिए रखे हुए है।
आज तीनों आरोपी 2 होंडा स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आदमपुर से जालंधर बेचने के लिए आ रहे थे। उक्त आरोपियों ने बाइक पर फर्जी नंबर पीबी08-बीएम-9226 बाइक पर लगाई हुई थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसआई हरजीत सिंह ने सीआईए स्टाफ की एक विशेष पुलिस पार्टी तैयार कर जीटी रोड मदारा गेट पर नाकाबंदी करने के लिए भेज दी। सीआईए टीम ने जीटी रोड मदारां गेट पर नाकाबंदी करके सौरव उर्फ शोभा, सुखराज उर्फ घन्नु और सुनील कुमार उक्तान को काबू करके आरोपियों से 2 स्पलेंडर बाइक बाइक बरामद किए, जिस पर PB08-BM-9226 फर्जी नंबर प्लेट आरोपियों ने लगाई हुई थी।
एसआई हरजीत सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 143 दिनांक 21.10.2024 अपराध 303(2),317(2),345(3) बीएनएस थाना आदमपुर जिला जालंधर देहात में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी देते हुए पुष्प बाली ने बताया कि आरोपियों के गिरोह के 2 अन्य साथी रुपिंदर सिंह उर्फ गोपी पुत्र मोहन सिंह और विशाल मुखिया पुत्र विजय कुमार निवासी गांव भाम थाना चबेवाल जिला होशियारपुर शामिल है। जिसके साथ मिलकर आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से 7 और चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए बमडम नहर सुआ की झाड़ियों में छुपा रखा हुआ था, उनकी टीम ने उक्त वाहनों को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इन शातिर चोरों ने दोपहिया वाहनों की पहचान छुपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेटें लगा रखी थीं ताकि मालिक या पुलिस उन्हें पहचान न सके और पकड़ न सके। पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सोरव पर पहले भी नजदीक गुरुद्वारा रविदास महाराज खुर्दपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर में चोरी का मामला दर्ज है और अप्रैल माह में जमानत पर वह बाहर आया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद वाहन चोरों का एक गिरोह बनाया जो जालंधर शहर-होशियारपुर शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिलें चुराता था। उनके गिरोह के दो अन्य सदस्य रूपिंदर सिंह उर्फ गोपी और विशाल मुखिया फरार हैं और उन्हें उक्त मामले में नामजद किया गया है। जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।