मोगा : हाईवे पर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद चावल से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक ड्राइवर सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंबाइन मशीन बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। जिसके बाद चावल की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया। यह हादसा गांव बिलासपुर के पास हुआ।
वही गांव वासियों ने ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से ड्राइवर को ट्रक के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल ड्राइवर सुरक्षित है और किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे गांव वासियों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम खुलवाया।
वही ट्रक चालक सतपाल ने बताया कि मैं धनोल्ले से चावल लेकर अमृतसर जा रहा था गांव बिलासपुर के पास पहुंचते ही मेरे सामने एकदम से कंबाइन मशीन आ गई जिसको बचाते हुए मेरा ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और पलट गया मेरा काफी नुकसान हो गया है। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।