जंडियाला गुरु : शहर में चोरियों के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले कुछ दिनों में जंडियाला गुरु शहर में कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। बीती रात फिर जंडियाला गुरु के घास मंडी चौक में तीन चोरियां होने की खबर सामने आई है। तीनों चोरियों में चोर छत के रास्ते दुकानों में दाखिल हुए।
चोरों ने प्रदीप मेडिकल हॉल, विनायक क्लॉथ हाउस, भगवान दास तिरलोक चंद एंड कंपनी दुकानों में वारदात को अंजाम दिया। कोमल कुमार ने बताया कि चोर छत के रास्ते से आए थे। चोरों ने 8-10 हजार रुपए की नगदी और 4 बैग सूट के लेकर फरार हो गए। इन चोरियों की वजह से शहरवासियों में डर का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि पूरे दिन ग्राहक दुकान पर नहीं आते है और कारोबार भी ठप्प है। उन्होंने बताया कि अगर थोड़े पैसे हो जाए तो चोर चोरी कर ले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम कहां जाएं, यह शर्म की बात है कि कैबिनेट मंत्री का गांव है और फिर भी चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे है। जिसके चलते चोरों के हौसले बढ़ रहे है और वह बेखौफ हो कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं जब पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी हमसे बात करेंगे। हम इसका जवाब नहीं दे सकते।