अभी एक साल पहले ही हांगकांग की पीआर लड़की से हुई थी शादी
फरीदकोटः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। फरीदकोट के 25 वर्षीय हरप्रीत सिंह की हांगकांग में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पहले परिवार को सूचना मिली कि उनके बेटे हरप्रीत सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं परिजनों ने बेटे के ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद से परिवार सदमे में हैं।
मृतक हरप्रीत सिंह की बहन सुखदीप कौर ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में हरप्रीत की शादी बठिंडा जिले के गांव हर रायपुर निवासी महिंदर कौर माही से हुई थी जिसका परिवार और वह हांगकांग में पक्के तौर पर रहता हैं। शादी के करीब 6 महीने बाद बेटे का वीजा आने पर लड़की खुद उसे भारत से अपने साथ ले गई थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद हरप्रीत वापस लौट आया, लेकिन रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा लिया और दोनों फिर से हांगकांग चले गए। वहां जाने के बाद हरप्रीत के प्रति उसके ससुराल वालों का रवैया बदल गया और वे हरप्रीत को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और तरह-तरह की धमकियां देने लगे। वह उसे उसे एक मिलियन डॉलर का हर्जाना देने की धमकी देते रहते थे, जिसके बारे में उसने हमें फोन पर बताया था।
उसने बताया कि एक सप्ताह पहले उसे हरप्रीत की मौत की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि अभी तक हरप्रीत का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की है कि हरप्रीत की मौत की जांच होनी चाहिए। हरप्रीत के पिता ने भी कहा कि उनका बेटा बहुत मजबूत चरित्र का था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जरूर किसी ने उसकी हत्या की है। इसके पीछे जरूर कोई साजिश है जिसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।