गुरदासपुरः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर-पठानकोट हाईवे से सामने आया है। जहां, धारीवाल की एंट्रेंस पर एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस ने पहले दूसरी साइड से आ आ रही एक अन्य निजी बस को टक्कर मारी और फिर एक खड़ी कार में जा घुसी। इसके बाद भी बस नहीं रुकी और गुरदासपुर की तरफ से आ रहे एक अन्य एक्टिवा सवार को भी टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बस में सवार 2 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक्टिवा सवार व्यक्ति भी घायल हो गया तथा स्विफ्ट कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद निजी कंपनी की बस का चालक और कंडक्टर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची धारीवाल थाने की पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया है।
जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति प्रवेश कुमार के बेटे राहुल ने बताया कि किसी ने उसे फोन करके बताया कि उसके पिता को एक निजी बस ने टक्कर मार दी है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा। सबसे पहले उसने अपने पिता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, कार चालक बंटी ने बताया कि वह पठानकोट का रहने वाला है और अमृतसर में दवाई लेकर अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। सड़क किनारे खड़ी कार को एक तरफ से बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठे 4 सदस्य बाल-बाल बचे।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे धारीवाल थाने के पुलिस अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सुलखन राम ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस जो अमृतसर से गुरदासपुर जा रही थी ने पहले गुरदासपुर से आ रही एक बस को टक्कर मारी, फिर सड़क पर खड़ी एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और बाद में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को भी टक्कर मार दी।
स्कूटी चला रहे व्यक्ति को काफी चोटें आई हैं। उन्होंने आकर निजी बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा बस चालक और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बस चालक के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।