लुधियानाः महागनर में वीआईपी कल्चर को खत्म करने को लेकर पुलिस द्वारा दावे किए जा रहे है, लेकिन पुलिस के सामने व्यक्ति द्वारा एक कार चालक द्वारा कई पदों का उपयोग करते हुए गाड़ी पर स्टिकर लगाए गए। घटना भारत नगर चौक की है, जहां पुलिस ने एक गाड़ी पर तीन पदों का उपयोग करने वाले कार चालक को रोका। इस दौरान पुलिस ने जब देखा कि कार चालक द्वारा सरपंच की प्लेट, मीडिया और पुलिस का स्टीकर गाड़ी पर लगाया हुआ था, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई।
वहीं इस मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि वीआईपी स्टीकर लगाना सख्त मना है। इसके बावजूद कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वीआईपी स्टीकर को लेकर आज उन्होंने एक कार को रोका, जिस पर सरपंच नाम की प्लेट, मीडिया और पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने हरकत में आते हुए मीडिया का स्टीकर, सरपंच की प्लेट और पुलिस का स्टीकर गाड़ी से खुद उतरवाया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का चालान काटा। उन्होंने कहा कि किसी भी गाड़ी पर वीआईपी स्टीकर लगाने पर पाबंदी लगी हुई है।
ऐसे में उनके द्वारा मौके पर चालान काटा गया। पुलिस कर्मी ने बताया कि उक्त युवकों ने गलती मानी है और कहाकि वह सरपंच की नेम प्लेट सहित अन्य वीआईपी कल्चर के स्टीकर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जिसके बाद उक्त कार चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वीआईपी कल्चर का गाड़ियों पर इस्तेमाल ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति गाड़ी पर वीआईपी स्टीकर लगाता या वीआईपी स्टीकर लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ ट्रैफिक नियमों की उलघंना करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएंगी।