लुधियाना। शहर से एक दुबई भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां, पीड़ित परिवार ने ठगी बारे जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने उनके लड़के को दुबई भेजने का झांसा दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने लाखों रूपये से उपर उनसे पैसे ले लिया। लेकिन अभी तक मेरे लड़के को दुबई नहीं भेजा।
इसके बाद उससे कहा गया कि दुबई नहीं भेज सकता है तो दिये गये पैसे वापस कर दे। लेकिन दिये गये पैसे वापस मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ जनकपुरी चौकी में रिपोर्ट दी गई। पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर दिये पैसे वापस करवा दिया जाए। जिससे हमें इंसाफ मिल सके।
वहीं, मीडिया ने मामले संबंधी पुलिसकर्मियों से जब बात की तो उन्होंने कहा कि हमें अभी तक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।