
बटालाः पंजाब की धरती पर कई ऐसे लोग हैं जो लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं कई एनआरआई परिवार भी हैं जो विदेश तो चले जाते हैं लेकिन वह अपने जद्दी गांवों की यादों को नहीं भूलते और वह अपने गांवों के विकास में भी हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं। ऐसे ही हैं बटाला के एनआरआई राजदीप सिंह रंधावा पिंकी जिन्होंने अपने पैतृक गांव तलवंडी लाल सिंह के स्कूल में बच्चों को 18 लाख रुपये की लागत से 40 कंप्यूटर भेंट किए।
समाजसेवी नीरज लूथरा सोनू ने बताया कि राजदीप रंधावा पिछले कई वर्षों से अपने गांव व गांव के स्कूलों के लिए काफी सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गांव के लिए एंबुलेंस की सेवा शुरू की, कई गरीब किसानों को ट्रैक्टर लेने में मदद की तथा गांव के लिए और भी कई सुविधाएं मैहया करवाने में काफी सहयोग देते हैं।
बटाला के सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल तलवंडी लाल सिंह में आज जब एनआरआई राजदीप सिंह पिंकी रंधावा से बात की तो रंधावा ने कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ा हूं और जब भी मैं भारत आता हूं तो सबसे पहले अपने स्कूल जाता हूं और यहां आकर मुझे बहुत सुकून मिलता है और मुझे अपना बचपन याद आता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं अपने गांव और गांव के स्कूल के बच्चों के लिए हमेशा मौजूद रहूं। जब इस स्मार्ट स्कूल के प्रिंसीपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम पूरा स्टाफ राजदीप रंधावा का धन्यवाद करता हैं। इस लाइब्रेरी से बच्चों को काफी फायदा होगा तथा वह कंप्यूटर की काफी जानकारी हासिल कर सकेंगे।