
जालंधर, ENS: मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल इंग्लैंड पहुंच गया है, जहां उन्होंने पहले एयरपोर्ट पर पहुचंने की वीडियो शेयर की थी। जिसके बाद अब सहज अरोड़ा ने नई वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बच्चे के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। इस दौरान कार में बैठकर सहज ने काम के बारे में जानकारी सांझी की। सहज ने कहा वारिस के साथ मुलाकात करवाते हुए कहा कि आज विदेश में उसका पहला दिन है और ऐसे में सहज ने साउथ हाल में स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और वाहेगुरु का शुक्रराना अदा करते हुए शुरुआत की।
इस दौरान गुरुद्वारा पार्किंग में भारी मात्रा में गाड़ियां देखी और हैरान रह गए। जिसके बाद कुल्लड़ पिज्जा कप्पल में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरप्रीत बच्चे के साथ दिखाई दी। जहां दोनों ने बताया कि विदेश में आने के बाद उनके बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब हो गई, दरअसल, बच्चे को जुकाम हो गया है।
इससे पहले पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके यूके जाने की गवाही देती हुई दिखाई दे रही थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत के इंग्लैंड शिफ्ट होने की कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। जिसके बाद अब नई वीडियो से कंफर्म हो गया हैकि वह विदेश में शिफ्ट हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे के साथ 15 दिन पहले विदेश में शिफ्ट हो गए, लेकिन इस बात को लेकर वह अब जानकारी सांझा कर रहे है।